¡Sorpréndeme!

Mamata Banerjee का साथ देंगे Dilip Ghosh ! Dilip Ghosh पर Mamata Banerjee की नजर | #DBLIVE

2021-08-19 2 Dailymotion

पश्चिम बंगाल में बीजेपी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं...जब से बीजेपी ने टीएमसी को तोड़ने की कोशिश की है, तब से वो खुद ही टूट गई है...ममता बनर्जी एक के बाद एक नेताओं का अपनी पार्टी में स्वागत कर रही हैं... बीजेपी का दाया हाथ कहे जाने वाले मुकुल रॉय के बाद अब उस दिग्गज नेता का नाम सामने आ रहा है, जिसे बीजेपी को फिर से खड़ा करने का श्रेय दिया जाता है...जी हां दिलीप घोष के टीएमसी में जाने की अटकलें तेज हैं...